Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 5,760 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 30 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही 13,510 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अब कुल 45,140 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट भी गिर कर 11.79 तक पहुंच गई है.
कल आए थे इतने केस
वहीं अगर रविवार की बात करें तो दिल्ली में कल कोरोना के कुल 9,197 नए मामले सामने आए थे. वहीं 13,510 ठीक हुए जबकि 34 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. दिल्ली में कल तक कोरोना के एक्टिव केस 54,246 थे जो आज 46 हजार से नीचे आ गए हैं.
कोरोना लेकर अहम बैठक
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैजल की अगुवाई में 27 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें अहम फैसले हो सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ नियमों में ढील दी जा सकती है. बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा नियमों में ढील देने के प्रस्ताव को एलजी ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में अगले कुछ दिनों बाद कोविड संक्रमण की निगरानी करने के बाद ही फैसला होगा.
ये भी पढ़ें
Delhi Dengue Cases: कोरोना और ओमिक्रोन के बीच दिल्ली में आई ये राहत की खबर, जानें डेंगू के ताजा हालात