Delhi Corona Booster Dose Update: दिल्ली में बुजुर्गों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर्स को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. हालांकि इस हफ्ते बूस्टर डोज की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है. सरकार के CoWin पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में कम एहतियाती खुराक दी गई है, जो दैनिक औसत 15 हजार शॉट्स तक कम है. इसकी तुलना में, पिछले हफ्ते हर दिन औसतन 21,106 शॉट लगाए गए थे. 


वैक्सीनेशन में आई गिरावट 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हर दिन दी जाने वाली डोज की कुल संख्या भी पिछले दो दिनों में एक लाख से नीचे आ गई है. आंकड़ों के मुताबिक  दिल्ली में इस महीने हर दिन एक लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां औसतन 1,33,130 शॉट एक दिन में लग रहे हैं. वहीं छह जनवरी को दो लाख का आंकड़ा भी पार कर गया.


दिल्ली में अब तक इतने लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने कहा कि वैक्सीनेशन के चलते तीसरी लहर कम गंभीर रही है, जिसमें अस्पतालों में कम मरीज भर्ती हुए हैं. साथ ही मौतें भी कम हुई हैं. अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में अब तक 18 से ऊपर की आयु के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 80.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं एहतियाती खुराक के लिए अभियान शुरू होने के ग्यारह दिनों में, दिल्ली में पात्र आबादी के 19.5 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज लगा दिया गया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Corona News: 'विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान...', स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?


Delhi Corona Guidelines Update: दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला, एलजी अनिल बैजल ने दी इजाजत