Delhi Corona Vaccination: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने वालों की संख्या में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार जल्द ही कुछ वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर सकती है. सरकार खासकर उन सेंटर्स को बंद करने की योजना बना रही है, जो स्कूल में खोले गए हैं. इस बीच दिल्ली में गुरुवार को 12 से 14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) की 3,907 डोज दी गईं, जबकि बुधवार को 3,937 डोज दी गई थी. हालांकि होली के बाद संख्या बढ़ने की संभावना है, जब जिले के स्कूलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे.


दरअसल स्कूल के बंद होने से बच्चे छुट्टी पर हैं तो वहीं कई शहर के बाहर भी हैं, जिसकी वजह से भी वैक्सीनेशन कम हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि स्कूलों में अभियान शुरू होने के बाद संख्या बढ़ेगी. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में शिविर का आयोजन कब किया जा सकता है, इसे लेकर शिक्षा विभाग से एक कार्यक्रम देने के लिए कहा गया है. CoWIN पोर्टल के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में कुल 17,569 वैक्सीन की डोज दी गई, जो इस सप्ताह हर दिन दिए जाने वाले औसत डोज 28,000 से काफी कम है.


प्रीकॉशन डोज लेने वालों की संख्या भी घटी


अधिकारी ने कहा, "स्कूलों में सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद करने को लेकर एक फाइल पहले ही भेजी जा चुकी है. अब बहुत कम लोग वैक्सीन की डोज लेने आ रहे हैं. पहले जहां एक जिले में हर दिन 10,000 डोज लगते थे, वहां अब एक दिन में सिर्फ 1,000 डोज लगे रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीकाकरण केंद्र तब बनाए गए थे, जब ऑनलाइन क्लास चल रहे थे. अब स्कूली बच्चों के लिए केवल कैंप मोड में वैक्सीनेशन किया जाएगा और स्कूलों में बने टीकाकरण केंद्र को बंद कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ प्रीकॉशन डोज लेने वालों की संख्या भी कम हो रही है. सिर्फ 4,53,000 से अधिक लोगों ने ही अब तक प्रीकॉशन डोज लिए हैं. दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के 21 लाख लोग, 2,40,000 हेल्थ वर्कर्स और 3,50,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, यहां चेक करें ताजा रेट


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक