Delhi Corona Vaccination: देशभर में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए सोमवार से टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें बढ़ चढ़ कर बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक जनवरी से ही शुरू हो गया था. उत्तर-पूर्व जिले में शाम छह बजे तक सबसे ज्यादा 3,687 बच्चों का टीकाकरण हुआ वहीं मध्य जिले में कम से कम 739 बच्चों को टीके लगाए गए. दक्षिण-पश्चिम जिले में इस आयु वर्ग के 2,667 बच्चों, पूर्वी जिले में 2,268 और नई दिल्ली में 2,034 किशोरों को टीके लगाए गए.
पश्चिमी दिल्ली में 1,956, दक्षिणी दिल्ली में 1,806, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 1,705, उत्तरी जिले में 1,394, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 1,210 और शाहदरा में 1,532 बच्चों का टीकाकरण हुआ.केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों - एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल में क्रमश: 393, 90 और 185 बच्चों को टीके लगाए गए. सर गंगा राम अस्पताल में शाम पांच बजे तक 19 बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि द्वारका के मणिपाल अस्पताल में 80 बच्चों को टीके लगाए गए. कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के पहले दिन दिल्ली के 20,900 से अधिक बच्चों को टीके लगाए गए. फोर्टिस हेल्थकेयर ने भी दिल्ली व एनसीआर में अपने चार अस्पतालों में बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4099 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही एक शख्स की इससे मौत भी हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,986 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,509 लोग ठीक भी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :
दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर एक दिन में 1.15 करोड़ का जुर्माना, सरकार ने दी जानकारी