Corona Vaccination in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार अब बहुत धीमी हो चुकी है. इसी के साथ बता दें कि दिल्ली में तय लक्ष्य से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका है. गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टीके दिए जा चुके हैं. यानी निर्धारित लक्ष्य से करीब 10 फीसदी ज्यादा वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज दी जा चुकी है. लक्ष्य से करीब 86 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. हालांकि अब भी 43 लाख 93 हजार 880 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी बाती है. गौरतलब है कि इनमें लाखों लोग ऐसे शामिल हैं जिनकी दूसरे टीके की तय तारीख बीत चुकी है.


दिल्ली में अब तक कितने स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ वैक्सीनेशन ?


वहीं बता दें कि करीब 62 हजार स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (Frontline Workers)  का वैक्सीनेशन भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ये तब है जब सबसे पहले हेल्थकर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीका लगाना शुरू हुआ था.


दिल्ली में 18 साल से ज्यादा के कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन ?


वहीं बता दें कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के 1.48 करोड़ लोगों  वैक्सीनेशन का लक्ष्य था. मंगलवार देर शाम तक कुल 1 करोड़ 71लाख 22 हजार 919 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका था. इनमें 15 से 18 साल के करीब 8.60 लाख किशोर शामिल हैं. यानी 18 साल से ज्यादा उम्र के 1 करोड़ 62 लाख 2 हजार 919 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है.


दिल्ली में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण की क्या है वजह?


वहीं वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली में काफी संख्या में लोग काम-काज के लिए बाहर से आते हैं. इसके साथ ही एनसीआर के शहरों से भी लोगों ने दिल्ली में अपना वैक्सीनेशन करवाया है. इसलिए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण होने की एक वजह ये भी हो सकती है. लेकिन जिन लोगों ने टीके की दूसरी डोज अभी तक नहीं ली है उन्हें फौरन टीका लगवाना चाहिए. क्योंकि टीके की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोग ही तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसलिए वैक्सीनेशन कराना बेहद जरूरी है.  


ये भी पढ़ें


Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां