Booster Dose For Adults: दिल्ली में 18+ को कल से लगेगी बूस्टर डोज, जानें- क्या है प्रॉसेस और खर्च करने होंगे कितने रुपए
Booster Dose: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कल से केवल प्राइवेट सेंटरों में उपलब्ध होगी. इसमें 18 प्लस आयु वर्ग के लोग पैसे देकर बूस्टर डोज को लगवा सकेंगे.
Corona Vaccine Booster Dose: भले ही पहले के मुकाबले मौजूदा समय में कोरोना (Corona) की स्थिति देशभर में बेहतर हो रही है, लेकिन इसी बीच सावधानी के तौर पर केंद्र सरकार ने अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना की प्रिकॉशन डोज़ लगाए जाने की अनुमति दे दी है. प्रिकॉशन डोज़ जिसे बूस्टर डोज भी कहा जा रहा है, और यह प्रिकॉशन डोज़ 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग प्राइवेट सेंटरों पर उपलब्ध होगी.
यानी कि अगर आप वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं, तो तीसरी प्रिकॉशन डोज़ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए अब आपको खुद पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि यह प्रिकॉशन रोज केवल प्राइवेट सेंटरों पर ही लगाई जाएगी, सरकारी सेंटरों पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज उपलब्ध नहीं होगी.
बूस्टर डोज के लिए देने होंगे इतने पैसे
वहीं अब आप सोच रहे होंगे कि इस प्रिकॉशन डोज़ के लिए आपको कितने खर्च करने होंगे, तो हम आपको बता देते हैं कि यदि आपने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है तो आपको इसकी तीसरी डोज़ के लिए 600 रुपये ख़र्च करने होंगे, जिसमें टैक्स ऐड करने के बाद लगभग 780 रूपये में लगेंगे. इसके अलावा कोवैक्सीन की तीसरी डोज़ के लिए 1410 रुपये के लगभग लिया जाएगा.
हालांकि अलग-अलग प्राइवेट सेंटरों पर दामों में थोड़ा अंतर भी हो सकता है क्योंकि प्राइवेट सेंटरों को सरकार को ₹150 टीका लगाने का शुल्क भी देना होगा. वहीं वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ के लिए अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही उपलब्ध हैं, कोवैक्स की वैक्सीन को अभी बूस्टर डोज़ के लिए अनुमति नहीं मिली है.
बूस्टर डोज लिए इतने महीने का अंतर जरूरी
इसके साथ ही यह प्रिकॉशन डोज़ लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा, कि बूस्टर डोज यानी तीसरा टीका उसी वैक्सीन का लगेगा, जिसके पहले 2 टीके आपको लगे हैं. साथ ही यह प्रिकॉशन डोज़ वही लोग ले सकते हैं जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे हो चुके हैं. 10 अप्रैल से किसी भी प्राइवेट सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के वह लोग जाकर अपना बूस्टर डोज ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें अलग से रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. सेंटर पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा. इसके अलावा दोनों डोज़ लेने के बाद जो सर्टिफिकेट आपको मिला था वह भी आप तो दिखा सकते हैं.
इस वर्ग के लोगों को अभी भी फ्री में लग रही प्रिकॉशनरी डोज
हालांकि पहले से ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क प्रिकॉशन डोज़ दी जा रही है. जो अभी भी जारी रहेगी. इस कैटेगरी के लोगों को प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. इसके साथ ही देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन तेजी से जारी है और देशभर में 8 अप्रैल सुबह 7 बजे तक 1,85,38,88,663 वैक्सीन के डोज दी जा चुकी है, जिसमें से 2,40,48,124 हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रीकॉशन दी गई है. और अब तक, देश में सभी 15 से 18 आयुवर्ग की आबादी में से लगभग 96% को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा है, जबकि 15 से 18 आयुवर्ग में से लगभग 83% को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं, वहीं 12 से 14 साल के आयुवर्ग में 2,11,28,977 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है.
60 वर्ष से अधिक इतने लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज
इसके अलावा 60 से अधिक आयु वर्ग के 12,67,81,102 को पहली और 11,58,81,616 दूसरी डोज दी जा चुकी है, वहीं 1,25,55,129 लोगों को प्रीकॉशन दी जा चुकी है. साथ ही 1,04,03,994 हेल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज, हेल्थकेयर वर्करों 1,00,03,907 को दूसरी डोज और हेल्थकेयर वर्करों 45,15,341 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं फ्रंटलाइन वर्करों की बात करें तो 1,84,13,751 को पहली डोज, 1,75,18,300 को दोनों डोज और 69,77,654 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है.
Delhi News: आनंद पर्वत और आजाद मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद