Omicron : दिल्ली में रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद से अब दिल्ली में इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जानकारी दी है.


उन्होंने बताया कि दिल्ली में विदेश से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. 27 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं, 10 उनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं. 17 में 12 की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है और एक में ओमीक्रोन पाया गया.


दिल्ली की स्थिति पर मुख्यमंत्री की नजर


ओमिक्रोन का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ओमिक्रोन हमारे राज्य में आ चुका है. मेरी इस मामले पर लगातार नजर है, मैंने पिछले सप्ताह ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और दवाइयों की उपलब्धता पर एक बैठक की थी. मैंने कहा था कि जिस चीज की भी जरुरत होगी वो समय पर उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपना काम करते रहें. बचाव के लिए मास्क जरुर पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें. जब भी हम घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना नहीं भूलें. इन बातों को लेकर सबको सतर्क रहने की जरुरत है.''


एयरपोर्ट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधाओं की समीक्षा की. टर्मिनल 3 पर 35 रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीनें काम कर रही हैं. इससे यात्रियों की स्क्रीनिंग और परीक्षण के समय को 30 मिनट तक कम किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Omicron: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देर रात स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट, RT-PCR परीक्षण सुविधाओं का लिया जायजा


Crowd at Delhi Airport: Omicron के खतरे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी बेकाबू भीड़, सिंधिया ने बुलाई हाई लेवल बैठक