Kailash Gehlot Visit Corona Warriors Home: दिल्ली में दो अलग-अलग कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने दिवंगत दो कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवारों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा. कैलाश गहलोत ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को कुतुब गढ़ स्थित स्वर्गीय सुनील कुमार और उत्तम नगर के भगवती विहार में स्वर्गीय रीना के आवास गए. सुनील कुमार दिल्ली परिवहन निगम में कंडक्टर थे, जबकि रीना राजस्व विभाग में सिविल डिफेंस वालंटियर थीं.


47 साल के सुनील कुमार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में संविदा कंडक्टर थे और पिछले 11 सालों से वहां काम कर रहे थे. 22 मई 2021 को कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो दिल्ली के कुतुब गढ़ में रहते हैं. दूसरी ओर, रीना 35 साल की सिविल डिफेंस वॉलंटियर थीं और वो उत्तम नगर के भगवती विहार की रहने वाली थी. ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के समय वो नंद नगरी स्थित एसडीएम कार्यालय में तैनात थीं. 30 मई 2020 को उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनके पति, एक बेटा और एक बेटी है.



'योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी सरकार'


कैलाश गहलोत ने कहा स्वर्गीय सुनील और रीना बहुत मेहनती और समर्पित कर्मचारी थे. मैं उनके परिवार का दर्द और दुख समझ सकता हूं. गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोविड योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.


कोरोना योद्धाओं पर गर्व व्यक्त किया


गहलोत ने यह स्वीकार करते हुए कि कोई भी राशि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, कहा कि यह 'सम्मान राशि' केजरीवाल सरकार के लिए इन कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं पर गर्व व्यक्त किया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की सेवा की है और उन सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है.


ये भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- 'हमारा भारत नंबर-वन मुल्क बने'