Delhi Corona Warriors: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवा चुके योद्धाओं के 28 परिजनों को देगी 1 करोड़ रुपये
Delhi Corona Warriors: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक में कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने का फैसला लिया गया.
Delhi Corona Warriors: दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से ड्यूटी के दौरान जान गंवा देने वाले कुछ और कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के परिजनों को केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government)) बड़ी राहत देने जा रही है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) 28 और कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी, जिनकी ड्यूटी के दौरान कोविड -19 मौत हो गई थी. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने 31 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि दे चुकी है.
मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कोविड के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लाखों जान बचाने वाले 28 कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को आज एक-एक करोड़ रुपये की सहायता-सम्मान राशि स्वीकृत की. कोरोना वॉरियर्स के परिवारों की हर जरूरत में सरकार उनके साथ खड़ी है."
ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी, 30 सितंबर 15 सूत्री प्लान जारी करेंगे CM केजरीवाल
इन कोरोना योद्धाओं के परिजनों को भी मिलेगी राशि
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "शहीद कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की भरपाई कोई राशि नहीं कर सकती, लेकिन उनके परिवार को इस राशि से सम्मानजनक जीवन जीने का साधन जरूर मिलेगा. कोरोना योद्धाओं में डॉ. भूपिंदर गुप्ता, डॉ. निजाम आलम, डॉ. लक्ष्मी कांत परिदा, डॉ. रमेश कुमार हिमथानी, डॉ. अमित गुप्ता, गणेश साह, प्रेम बाबू, सतिंदर हंस, जेसी मैथ्यू और रवींद्र कुमार भट्ट शामिल हैं. शिक्षक ममता रानी, कृष्णकांत कपिल, हेमंत कुमार, रोशन लाल और मुकेश पाल के परिवारों को भी अनुग्रह राशि दी जा जाएगी. वहीं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक सतनाम सिंह, मदन लाल और रीना, दिल्ली परिवहन निगम के कर्मचारी लाल सिंह, रामनाथ, रोहित और सुनील कुमार के परिवार को भी एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना बोले- ‘सत्यमेव जयते’