Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. पिछले 24 घंटे में 2136 नए केस आए हैं और कोरोना संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 15.02 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे इलाज के बाद 2623 लोग रिकवर हुए हैं. सक्रिय मामलों यानी एक्टिव केस की संख्या 8343 हो गई है.
दिल्ली की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन में 14225 सैंपल की जांच की गई है. होम आइसोलेशन में कोरोना के 5676 मरीज हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 531 मरीज भर्ती हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 283 है. अब तक कोरोना की वजह से राष्ट्रीय राजधानी मे 26367 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 6583 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई. 252 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई. 827 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की दूसरी डोज ली. 5504 लोग ऐसे थे जिन्होंने प्रीकॉशन डोज लगाई गई है. 15 से 17 साल के आयु वर्ग के 68 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच यहां के बाजारों के दुकानदार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि ग्राहक मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. हालांकि, इन नियमों को लागू कराने में उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि लोग लापरवाह हो गए हैं और प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने हाल में दोहराया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है और इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. कारोबारियों को डर है कि अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो बाजारों पर पाबंदी लगाई जाएगी, जो अब भी मंहगाई और कोविड-19 महामारी की पिछली लहरों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.