Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना 4044 नए मामले, 25 की मौत और 8042 हुए डिस्चार्ज
Delhi Covid Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4044 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 8042 लोग स्वस्थ्य हुए.
![Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना 4044 नए मामले, 25 की मौत और 8042 हुए डिस्चार्ज Delhi Coronavirus Cases Today 4044 New COVID Cases 8042 Recoveries in the last 24 hours Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना 4044 नए मामले, 25 की मौत और 8042 हुए डिस्चार्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/7dff74b88fd4b4dcca836d14268e2cf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Covid News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4044 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 8042 मरीज स्वस्थ्य होकर घरों को लौटे. हालांकि इस दौरान 25 लोगों की मौत भी हुई. दिल्ली सरकार के एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में फिलहाल 29 हजार 152 एक्टिव केस हैं.
वहीं पॉजिटिविटी रेट 10% से नीचे आकर 8.60% हो गई है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 47 हजार 42 सैंपल्स की जांच हुई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 23 हजार 153 केस होम आइसोलेट हैं. वहीं 1928 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
विभाग के अनुसार 714 मरीज ICU, 704 मरीज ऑक्सीजन, 151 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं 1463 मरीज दिल्ली के हैं तो वहीं 342 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. विभाग के अनुसार कोविड अस्पतालों में 13 हजार 492 बेड्स, कोविड केयर सेंटर में 4490 और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 183 बेड्स खाली हैं.
24 घंटे में टीकों की 70 हजार 267 खुराक दी
वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 70 हजार 267 खुराक दी गई है. इस में से 26,889 को पहली खुराक और 30 हजार 59 को दूसरी खुराक दी गई. वहीं 15-17 वर्ष के किशोरों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 12 हजार 95 खुराक दी गईं. जिसके बाद इस आयुवर्ग में कुल खुराक की संख्या 7 लाख 86 हजार 306 हो गई है.
वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो बीते 24 घंटे मे 13 हजार 319 खुराक दी गई जिसके बाद कुल प्रिकॉशन डोज की संख्या 2 लाख 47 हजार 650 हो गई. वहीं अब तक राज्य में 2 करोड़ 94 लाख 15 हजार 714 खुराक दी गई है जिसमें से 1 करोड़ 69 लाख 29 हजार 867 पहली खुराक औक 1 करोड़ 22 लाख 38 हजार 197 दूसरी खुराक दी गई है.
राज्य में अब तक कोरोना के 18 लाख 19 हजार 332 पुष्ट मामले पाए गए हैं जिसमें 17 लाख 64 हजार 411 लोग संक्रमण मुक्त हुए वहीं 25 हजार 769 लोगों की मौत हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)