Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल जारी, लगातार तीसरे दिन आए 1000 से अधिक नए केस
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1245 नए केस दर्ज हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही 926 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इस समय दिल्ली में कोरोना के 3844 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1128 केस दर्ज हुए थे. बुधवार को दिल्ली में 1066 केस आए थे.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.36 फीसदी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजाधानी में पिछले 24 घंटे में 16924 टेस्ट हुए जिसमें 7.36 पॉजिटिविटी दर के साथ 1245 कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं एक मरीज की मौत हुई और 926 मरीज कोरोना से ठीक हुए. इस समय दिल्ली में 2355 कोरोना से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 244 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 76 मरीज आईसीयू में, 59 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती 191 मरीज दिल्ली के हैं और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
Independence Day 2022: लाल किले के आसपास होगी कड़ी सुरक्षा, एंटी ड्रोन रडार सिस्टम से होगी निगरानी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11167 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके साथ ही 5757 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है, दिल्ली में अब तक 39479404 का कोविड टेस्ट हो चुका है. इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 30448 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है जिसमें से 3371 को पहली डोज और 6586 को दूसरी डोज लगी है. राजधानी दिल्ली में अब तक 1953175 को कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं.
Delhi News: 'मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं', उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले CM अरविंद केजरीवाल