Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1300 से उपर केस निकले हैं. शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही 3 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 8.39 प्रतिशत रहा.
शनिवार को जारी हुई दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15897 टेस्ट हुए जिसमें से 8.39 पॉजिटिविटी रेट के साथ 1333 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई और 944 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4230 पहुंच गया है. दिल्ली में इस समय 2654 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 243 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 77 मरीज आईसीयू, 61 ऑक्सीजन सपोर्ट और 7 वेटिंलेटर पर हैं. जिनमें से 186 मरीज दिल्ली के हैं और 57 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10412 लोगों का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 5485 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में अब तक 39495301 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29494 के कोविड वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 3527 को पहली खुराक और 5991 को दूसरी खुराक दी गई है. वहीं 19976 को बूस्टर डोज भी दी गई है. दिल्ली में लागातार चौथे दिन कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार से पार पहुंचा है.
Delhi Rain: मानसून के रंग में रंगा दिल्ली का मौसम, सुबह से लगातार हो रही है बारिश, देखिए वीडियो