Corona and Omicron Cases Increase in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 331 मामले सामने आए हैं तो वहीं ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 165 हो गई है. ऐसे में इस बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अलर्ट पर है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर में एक हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जा सकता है.

 

अगर यह प्लान लागू किया जाता है तो दिल्ली में स्कूल, सिनेमा और जिम बंद किए जा सकते हैं. वहीं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स में दुकानें ऑड- इवन के आधार पर

खोले जाने के आदेश जारी हो सकते हैं. राजधानी में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार इस प्लान को लागू करने पर विचार कर रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर में दिल्ली सचिवालय में हाई लेवल समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.

 

देश में ओमिक्रॉन के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर

 

आपको बता दें कि यह प्लान दिल्ली सरकार ने जुलाई 2021 में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लागू किया था, जिसके तहत यह तय किया जाना होता है कि दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा और क्या चीजें खुलेगी और किन चीजों को बंद रखा जाएगा. इसके लिए 4 लेवल के अलर्ट तैयार किए गए हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले 165 तक पहुंच गए हैं और इसके साथ दिल्ली ओमिक्रॉन के केस के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र में 167 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

 



 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत हुआ

 

हालांकि सोमवार को दिल्ली 142 मामलों के साथ पहले पायदान पर थी लेकिन मंगलवार को फिर से मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब तक दिल्ली में कुल मामले 165 आ चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भी बड़ा उछाल हुआ है. बीते 24 घंटों में 331 मामलों के साथ संक्रमण दर 0.68 फीसदी तक पहुंच गई है.

 

ये भी पढ़ें-