Delhi Corona News: अगर पैरेंट्स ने नहीं ली है वैक्सीन तो बच्चों के लिए हो सकता है खतरा- एक्सपर्ट
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से ज्यादा हो गई है. इस बीच डॉ. सुरेश ने कहा कि, पेरेंट्स के वैक्सीन नहीं लेने पर बच्चों को खतरा हो सकता है.
![Delhi Corona News: अगर पैरेंट्स ने नहीं ली है वैक्सीन तो बच्चों के लिए हो सकता है खतरा- एक्सपर्ट Delhi Coronavirus News doctor Suresh Kumar said If parents have not taken vaccine then children may be at risk ANN Delhi Corona News: अगर पैरेंट्स ने नहीं ली है वैक्सीन तो बच्चों के लिए हो सकता है खतरा- एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/81b883d992c1ba2b3cd5f1852d09c74a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Coronavirus News: राजधानी में अब कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से ज्यादा हो गई है. बुधवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड हुए. जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 5.70 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं एक मरीज की बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से मौत हो गई. हालांकि सरकार के मुताबिक अभी भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. अधिकतर मरीज घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं. इसके चलते अस्पतालों में 99 फीसदी तक बेड खाली हैं.
पिता और चार महीने का बच्चा अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि अस्पताल में 99 फीसदी तक बेड खाली हैं. कोरोना के काफी कम मरीज हैं जिन्हें अस्पताल में एडमिट करवाने की जरूरत पड़ रही है. उनका कहना है कि इस वक्त एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के कुल 7 मरीज हैं, जिनमें से पांच एडल्ट हैं और दो बच्चे हैं. एक 7 साल का बच्चा और एक 4 महीने का बच्चा अस्पताल में भर्ती है. चार महीने का बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. उस बच्चे के पिता कोरोना संक्रमित हैं और वह भी अस्पताल में भर्ती हैं.
पेरेंट्स लें कोरोना वैक्सीन
डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि अगर पैरंट्स ने वैक्सीन नहीं ली है तो उससे बच्चों को खतरा हो सकता है. ऐसे मामले में ज्यादा अलर्ट और जागरूक रहने की आवश्यकता है. हमें यह नहीं मानना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है. ऐसे में जो जरूरी गाइडलाइन है उनका पालन करना चाहिए. यदि अभी तक अभिभावकों ने वैक्सीन नहीं ली है तो उन्हें जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन का डोज लेना चाहिए. यह उनके बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. माता-पिता के संक्रमित होने पर बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं.
दिल्ली में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का कहना है क्योंकि बच्चों का वैक्सीनेशन अभी पूरा नहीं हुआ है. 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चे अभी भी खतरे के घेरे में हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा. यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है.
अब स्कूलों को बंद नहीं करना चाहिए
उन्होंने कहा, क्योंकि पिछले 2 सालों से स्कूलों को बंद रखा गया था जिसके कारण बच्चों की शिक्षा पर बेहद बुरा असर पड़ा है. इसीलिए अब स्कूलों को बंद नहीं किया जाना चाहिए बल्कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी नियम हैं उनका पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)