Delhi Corona News: दिल्ली के अस्पतालों में कितने कोरोना मरीज हो रहे भर्ती, जानिए केंद्र सरकार का जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार वयस्क इस लहर में जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. वयस्क औसतन पांच दिन बाद कोरोना के बाद ठीक हो जा रहे हैं.
Delhi Coronavirus News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप होता दिखाई दे रहा है. वहीं इसके साथ ही अस्पतालों में भी मरीज कम भर्ती हो रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले इस लहर में अस्पतालों में मरीज कम भर्ती हो रहे हैं.
पांचवें दिन ठीक हो रहे वयस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार वयस्क इस लहर में जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. वयस्क औसतन पांच दिन बाद कोरोना के बाद ठीक हो जा रहे हैं. देश में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में वैक्सीनेशन की वजह से काफी हद तक मदद मिली है.
ज्यादातर मरीजों में दिख रहे ये लक्षण
राजेश भूषण की मानें तो दिल्ली में 99 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बुखार, खांसी और गले में खराश या फिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मांसपेशियों में कमजोरी या फिर थकान भी महसूस की जा रही है. इनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं. वहीं औसतन पांचवें दिन ऐसे मरीजों के लक्षण नष्ट हो जा रहे हैं. वहीं पिछली लहर के मुकाबले इस लहर में मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी कम हैं.
ये भी पढ़ें