Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए केजरीवाल सरकार की तैयारी जारी है. दिल्ली सरकार इस समय हॉस्पिटल बेड की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में दिल्ली में 31, 695 कोविड बेड्स बनाए गए हैं. सरकार की कुल 37,000 बेड्स तैयार करने की योजना है. हर दिन एक लाख केस के हिसाब से इन बेड्स को तैयार कराया गया है. इसके साथ-साथ अगर कोरोना के केस ऐसे ही तेजी से बढ़ते हैं तो इसके लिए जिलाधिकारियों को सार्वजनिक भवनों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां अतिरिक्त बेड्स तैयार किए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में 1 जनवरी तक कोविड केयर और स्वास्थ्य केंद्रों में 4,331 के अलावा अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या 8,883 थी, जबकि एक महीने पहले अस्पताल में बेड्स की संख्या 247 और स्वास्थ्य केंद्रों पर गिनती 173 थी. पिछले 10 दिनों में अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या लगभग 62% बढ़कर 14,355 हो गई है. स्वास्थ्य केंद्रों पर बिस्तरों की संख्या भी लगभग 10% बढ़कर 4,740 हो गई है. हालांकि इनमें से 1,999 बेड्स इस समय इस्तेमाल में है. फिर भी यह अस्पताल के कुल उपलब्ध बिस्तरों से 14% से भी कम है.
14,000 से अधिक बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व
वर्तमान में 14,000 से अधिक बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं. इसे बढ़ाकर 37,000 करने की योजना है. जिनमें से 31,695 तैयार हैं. इनमें से अधिकांश बेड दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में तैयार किए गए हैं, जिनमें अस्पतालों में 9,405 और अन्य में 13,920 शामिल हैं. निजी अस्पतालों में 14,000 बिस्तरों की संख्या का लक्ष्य है और वे सभी तैयार हैं. वहीं दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 3,775 बिस्तर हैं.
दिल्ली सरकार के कई अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड्स की संख्या
शनिवार को दिल्ली सरकार ने अपने 14 अस्पतालों में 5,650 कोविड बेड और 2,075 आईसीयू बेड जोड़े हैं. इसके एलएनजेपी, जीटीबी और इंदिरा गांधी अस्पताल जैसे अस्पतालों के अलावा बुराड़ी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 400 से बढ़ाकर 800, अम्बेडकर नगर अस्पताल में 200 से 600 और संजय गांधी स्मारक, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, श्री दादा देव मातृ और शिशु चिकित्सालय में 100-100 कर दी गई हैं.
13,300 बिस्तर अभी भी उपलब्ध: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि लगभग 13,300 बिस्तर अभी भी उपलब्ध हैं. इस लहर में बहुत कम मरीज भर्ती हो रहे हैं, लेकिन हमने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अस्पतालों में व्यवस्था की है. जबकि सरकार ने आकलन किया है कि दिल्ली में 30,000 से अधिक कोविड बेड तैयार हैं, दो सप्ताह के नोटिस पर आवश्यकता पड़ने पर प्रति वार्ड 100 बेड की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे कुल क्षमता 64,000 से अधिक हो जाएगी. जिला अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर कोविड केयर केंद्र बनाने के लिए स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों जैसे सार्वजनिक भवनों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें-