Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने मंगलवार को अहम निर्देश जारी किया. प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया है कि वे कम से कम चालीस फीसदी बेड्स कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखें. कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया है. शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा.


दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 फीसदी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दियासरकार के एक आदेश में कहा गया है कि संक्रमण दर 31 दिसंबर 2020 के 2.44 फीसदी से बढ़ कर मंगलवार को आठ फीसदी से अधिक हो गई. इसमें यह भी कहा गया है कि ओमिक्रोन अत्यधिक संक्रामक है और समुदाय में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.


दिल्ली सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की नर्सिंग होम सेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘इसलिए, 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के प्रबंधकों को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 फीसदी कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया जाता है.’’ दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 फीसदी रही, जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली.


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 फीसदी रही थी. मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 फीसदी थी.


Delhi News: ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया ये एक्शन प्लान, आप भी जान लें काम की बात


Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान, अब लॉकडाउन का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिया बड़ा बयान