Covid 19 In Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने से जुड़े एक सवाल पर कहा है कि अभी स्थिति और साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले इसलिए कम हुए क्योंकि सरकार ने तेजी से फैसले लिए.
जैन ने दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के सवाल पर कहा कि अभी हम हालात पर नजर रख रहे हैं. उसके बाद ही कोई फैसला होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- दिल्ली में कोविड की लहर का पीक भले ही गुजर गया हो, लेकिन फिर भी यह नहीं कहा जा सकता है कि हम डेंजर जोन से बाहर हैं. उन्होंने कहा दिल्ली में एक दिन में 28 हजार मामले और 30 फीसदी पॉजिटिविटी रेट आने के बाद, कोरोना की तीसरी लहर संभवतः पहले ही गुजर चुकी है.
बता दें दिल्ली में कोरोना के मामलों के घटने के बाद व्यापारियों का एक वर्ग ऑड-इवन नियम का विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि जब मामले कम हो रहे हैं तो ऐसे में प्रतिबंध हटाए जाएं. इस बाबत कुछ व्यापारी संगठनों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है. दिल्ली में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू लागू है. स्कूल भी फिलहाल बंद हैं.
दिल्ली में 13,785 नए मामले
गौरतलब है कि राज्य में बीते बुधवार को 13,785 नए मामले पाए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86 फीसदी है. बीते दिन दिल्ली में 24 घंटे में 16,850 मरीज ठीक होकर घर लौटे और 35 लोगों की कोविड की चपेट में आने से मौत हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल कुल एक्टिव केस में 58,501 मरीज होम आइसोलेशन में हैं वहीं 2,996 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 3 करोड़ 42 लाख 154 हजार 603 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण पर भी जोर है. दिल्ली में अभी तक 2 करोड़ 88 लाख 35 हजार 273 खुराक दी जा चुकी है. वहीं 6 लाख 52 हजार 696 किशोरों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक 17 लाख 47 हजार 966 पुष्ट मामले पाए गए हैं जिसमें से 25 हजार 460 की मौत हो गई है वहीं 16 लाख 47 हजार 224 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 75,282 केस एक्टिव हैं.