Delhi Coronavirus Rule: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ये दो बाजार बंद, कोविड नियमों के उल्लंघन के चलते हुआ एक्शन
Delhi News: कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दो बाजारों को बंद कर दिया गया है. ये दोनों बाजार 7 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे.
कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दो बाजारों को बंद कर दिया गया है. करावल नगर में सोनिया विहार-2 पुश्ता बाजार और मुकुंद विहार बाजार को कोविड नियमों के उल्लंघन के चलते बंद करने का आदेश जारी किया गया. इन बाज़ारों को 6 जनवरी शाम 4 बजे से 7 जनवरी सुबह 10 बजे तक के लिये बंद किया गया है.
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि दिशा-निर्देशों का इस तरह से उल्लंघन कोरोना वायरस के ‘सुपर स्प्रैडर’ का कारण बन सकता है. करावल नगर उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के कार्यालय ने पांच जनवरी को सोनिया विहार 2 पुश्ता बाजार और करावल नगर में मुकुंद विहार बाजार को छह जनवरी शाम चार बजे से सात जनवरी सुबह 10 बजे तक या अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि जरूरी वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी पर वायरस रोकथाम के लिए प्रतिबंध लागू हैं. करावल नगर एसडीएम ने 31 दिसंबर को सोनिया विहार पुश्ता 4 1/2 शनि बाजार ब्लॉक-ई, और जौहरीपुर शनि बाजार रोड को एक जनवरी की शाम से कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दिया था.
दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,097 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इससे छह लोगों की माैत हो गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 फीसदी हो गई है. यह आंकड़ा आठ मई के बाद पहली बार इतना आया है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31, 498 हो गई है.