Delhi Coronavirus Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मोर्चे से अच्छी खबर आने का सिलसिला जारी है. रविवार को कोरोना वायरस के कारण किसी की भी मौत दर्ज नहीं की गई, हालांकि संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, जिससे पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60,704 कोरोना के टेस्ट किए गए, उसमें से 47,902 आरटीपीसीआर से हुआ जबकि रेपिड एंटीजेन से 12,802 किए गए.


रविवार को कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं


रविवार को कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 51 रही. एक्टिव केस की संख्या रविवार को 320 दर्ज गई. यानी दिल्ली में कोरोना के 320 मरीज है जिनका इलाज चल रहा है. होम आइसोलेशन में रहकर रविवार तक 94 लोग ठीक हुए. अस्पताल में 189 मरीज एडमिट हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पतालों में आरक्षित 11,160 बेड में से 10,971 खाली हैं. पिछले महीने कोरोना संक्रमण के कारण 5 मौत दर्ज की गई थी.


7, 16, 17 सितंबर को एक-एक मौत जबकि 28 सितंबर को दो मौत हुई थी. दिल्ली में इस महीने कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या चार है. 2, 10, 19 और 22 अक्टूबर को एक-एक मौत दर्ज की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्या 25,091 है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आए थे, जिससे पॉजिटिविटी दर 0.07 फीसदी पर था. शुक्रवार को 38 नए मामले सामने आए थे. गुरुवार को 22 मामले उजागर होने के साथ पॉजिटिविटी दर 0.05 फीसदी था. 


PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने यूपी को दी 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात, कहा- योगी जी ने बचाया हजारों बच्चों का जीवन, जानें बड़ी बातें


Jammu Kashmir: अमित शाह ने स्थानीय नागरिक को दिया अपना नंबर, बोले- जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकते हैं फोन