(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
Covid-19 in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. यहां हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां तीन सौ से ज्यादा केस आए हैं.
Covid-19 in Delhi: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. यहां हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक शख्स की इससे जान चली गई है. हालांकि 144 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. बता दें कि 9 जून के बाद 24 घंटे में आए अब तक के ये सबसे ज्यादा मामले हैं.
अब तक आए इतने केस
दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 14,43,683 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 14,17,288 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 25,106 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. अगर एक्टिव केस की बात करें तो राजधानी में अभी एक्टिव केस की संख्या 1289 है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा आए ओमिक्रोन के मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन और कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 142 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं कोरोना के भी एक दिन 290 नए केस सामने आए. देश के 19 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन से 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस हैं.
दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू
दिल्ली में तेजी से अपने पैर पसार रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए आज से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. आज से यहां रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. जहां इस दौरान पाबंदियां रहेंगी वहीं कुछ लोगों को कर्फ्यू के दौरान छूट भी मिलेगी. कर्फ्यू के दौरान न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, सरकारी अधिकारी, चिकित्सा कर्मी, मरीज, गर्भवती महिलाएं, जर्नलिस्ट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से लौट रहे लोग, जरूरी सामान लेने जा पैदल जा रहे लोगों को छूट मिलेगी. कर्फ्यू के दौरान इनके आने जाने पर रोक नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें