Delhi Coronavirus Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 299 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को दिल्ली में आए 137 मामलों से ये आंकड़ा कहीं अधिक है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 2.49 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को डॉक्टर्स ने कहा कि था कि दैनिक संक्रमण दर कम है, लिहाजा घबराने वाली स्थिति नहीं है. हालांकि उन्होंने ऐहतियात न बरतने को लेकर आगाह किया था.
मंगलवार को नहीं जारी हुआ था हेल्थ बुलेटिन
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को आए 137 मामलों की तुलना में कहीं अधिक हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था. सोमवार को संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत रही थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी. उससे पहले पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत रही थी.
Delhi reports 299 fresh COVID cases, 173 recoveries, and 0 deaths today
— ANI (@ANI) April 13, 2022
Active cases stand at 841 pic.twitter.com/BXDE196QWi
दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 लाख 66 हजार 380 हुई
हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई है. मृतकों की संख्या 26,158 है. दिल्ली में पिछले दिन 12,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
Gurugram News: मेले में नकली कोल्ड ड्रिंक पीने से 28 लोग बीमार, अस्पताल में इलाज जारी