दिल्ली में BJP के साथ खेला, AAP पार्षद ने चार दिनों में ही की घर वापसी
Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन करने के चार दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में फिर से घर वापसी करते हुए रामचंद्र (Ranchandra) ने कहा कि BJP ज्वाइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी.
![दिल्ली में BJP के साथ खेला, AAP पार्षद ने चार दिनों में ही की घर वापसी Delhi councillor Ranchandra take u-turn returned in AAP after two day joining in BJP दिल्ली में BJP के साथ खेला, AAP पार्षद ने चार दिनों में ही की घर वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/644171d2cf116cead05654ae953249e31724921774866645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र गुरुवार (29 August) यानी चार दिन बाद अपने मूल पार्टी में वापस आ गए. आप नेता मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र को वापस आम आदमी पार्टी में फिर से ज्वाइन कराया.
दरअसल, दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के पांच निगम पार्षदों ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था. लेकिन दो दिन बाद उनमें से एक रामचंद्र 29 अगस्त को अपने सियासी घर वापस आ गए.
आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद साथी रामचंद्र जी से मुलाक़ात हुई.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 29, 2024
आज वे वापस अपने आम आदमी परिवार में लौट आये हैं. pic.twitter.com/urnGdROCfa
'बीजेपी ज्वाइन करना बड़ी भूल'
गुरुवार को फिर से घर वापसी करते हुए रामचंद्र ने कहा कि BJP ज्वाइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी. अब जीवन भर मैं आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा.
इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक सहित कई नेता बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद साथी रामचंद्र जी से मुलाकात की. उसके बाद वे वापस अपने आम आदमी परिवार में लौट आए.
शाहबाद डेयरी से पार्षद चुने गए थे रामचंद्र
25 अगस्त को आप के पांच पार्षदों ने दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था. बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में रामचंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल थे. इन पार्षदों की बीजेपी में ज्वाइनिंग पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका आप में दम घुट रहा था और वे मुख्यधारा में शामिल होना चाहते थे. बता दें कि राम चंद्र दूसरी बार बवाना शाहबाद डेयरी वार्ड 28 से पार्षद चुने गए हैं. वह पहले विधायक रह चुके हैं.
Watch: डीटीसी बस में सवार थे 50 यात्री, अचानक लगी आग, फिर बाइक चालक ने ऐसे टाला बड़ा हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)