Delhi News: सोशल मीडिया (Social Media) इन दिनों लोगों के जीवन का खास हिस्सा बन चुका है. लेकिन यही सोशल मीडिया कभी-कभी आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मेट्रो के अंदर एक लड़का-लड़की लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की लड़ाई एक टीशर्ट को लेकर हुई थी. क्योंकि लड़की अपनी टी-शर्ट की कीमत 1,000 रुपये बता रही थी, वहीं लड़के का कहना था कि, ये टीशर्ट ‘150 रुपए से ज्‍यादा की नहीं होगी!'. बस फिर क्या था लड़की को इसकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने लड़के को थप्पड़ जड़ दिए.


मेट्रो में लड़की ने जड़े लड़के को थप्पड़


बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुस्साई लड़की लड़के के ऊपर हाथ उठा रही है. जिसके बाद लड़के ने कहा, 'हाथ मत उठाना, ठीक है!' फिर जैसे ही वहां से जाने लग, लड़के ने बोला 'चल निकल यहां से...'. लड़के की इस बात पर लड़की फिर घूमती है और बोलती है, 'इज्‍जत कर रही हूं..लोग देख रहे हैं..लेकिन' फिर भी लड़की 'चुप हो जा...' बोलते-बोलते उसे तीन-चार थप्पड़ और जड़ देती है और कहती है कि 'मेरी जिंदगी में मत आइयो..'  फिर लड़का भी गुस्सा होते हुए कहता है कि, 'अभी बताता हूं तेरे को रुक जा...' इसके बाद मेट्रो का गेट खुल जाता है. और दोनों लड़ते हुए ही वहां से बाहर निकल जाते हैं.  


Watch: पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने शख्स को आंख में मारी गोली, देशी पिस्तौल बरामद


DMRC ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया


वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, मास्‍क पहनकर लोगों को लगता है कि वो पब्लिक में कुछ भी कर सकते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि, दोनों वायरल होने के लिए ऐसा कर रहे है. इसके अलावा कुछ दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से इन दोनों लड़का-लड़की पर एक्‍शन लेने के लिए कह रहे हैं. हालांकि वायरल हो रही इस वीडियो पर अभी तक DMRC की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.


MP Zila Panchayat Election Result: मध्य प्रदेश जिला पंचायत चुनाव की 873 सीटों के नतीजे घोषित, कांग्रेस-BJP ने क्या कहा?