स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल पर हमला मामले में विभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. स्वाति मालीवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित रूप से हमला हुआ था.
Delhi News: दिल्ली की एक अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी विभव कुमार (Vibhav Kumar) की न्यायिक हिरासत शनिवार को 16 जुलाई तक बढ़ा दी. कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर हमला करने का आरोप है. कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी.
विभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें उसी दिन एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने पाया था कि गिरफ्तारी के कारण उनकी अग्रिम जमानत याचिका निरर्थक हो गई है. उन्हें 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जिसके बाद उन्हें फिर से तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. विभव कुमार के खिलाफ 16 मई को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी.
स्वाति ने लगाए थे गंभीर आरोप
स्वाति मालीवाल ने यह आरोप लगाया था कि जब वह 13 मई को सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं तो विभव कुमार वेटिंग एरिया में आए और अचानक उनपर हमला कर दिया था. स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. स्वाति की शिकायत के बाद घटना के तीन दिन बाद विभव कुमार के खिलाफ 16 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद विभव को गिरफ्तार कर लिया गया था.
पहले भी खारिज हो चुकी है विभव की याचिका
विभव कुमार की पहली जमानत याचिका 27 मई को खारिज की गई थी. इसके बाद 7 जून को फिर उनकी याचिका खारिज कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और उनपर गंभीर आरोप हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Tomato Price: दिल्ली में टमाटर की कीमतें सुन लोगों का चेहरा क्यों हो जाता है लाल? वजह जान चौंक जाएंगे