Bobby Kataria News: यूट्यूबर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ी, दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
अगस्त महीने में बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें वह फ्लाइट में धूम्रपान करता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि, वो वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है.
Delhi News: पिछले महीने स्पाइस जेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. DCP तनु शर्मा ने बताया कि जबसे कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, तबसे वो फरार है. उन्होंने कहा कि " हमारी टीम ने उसकी लोकेशन पर छापा मारा था लेकिन वह हमें वहां नहीं मिला. उसके खिलाफ पहले से ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है. अब कोर्ट ने भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे."
वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल अगस्त महीने में कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह फ्लाइट में धूम्रपान करता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि, वो वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एयरलाइन मैनेजर की शिकायत पर कटारिया पर दिल्ली पुलिस के सेक्शन 3(1)(C) सिविल विमानन सुरक्षा विधिविरुद्ध कार्यदमन अधिनियम, 1982 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फ्लाइट में पी सिगरेट
दिल्ली पुलिस को स्पाइस जेट के मैनेजर जसबीर सिंह की ओर से बॉबी कटारिया के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि कटारिया के खिलाफ जहाज की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए उनपर एक्शन लिया जाए. इतना ही नहीं कटारिया पर ये भी आरोप है कि उसने जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, उसमें फ्लाइट में लाइटर के साथ जलती हुई सिगरेट देखी जा सकती है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था.