Chinese Manjha: दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा- चीनी मांझा बैन लगाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दें
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस दौरान ही कोर्ट ने पुलिस से इस बारे में जानकारी देने के लिए कहा.
Chinese Manjha Ban: दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से चीनी 'मांझा' की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है. इसके पहले राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले चीनी सिंथेटिक मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट ने पतंगों को उड़ाने, उनकी बिक्री, खरीद, भंडारण और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई के दौरान गुरुवार को यह टिप्पणी की.
जनहित याचिका में कुछ लोगों ने कहा है कि कांच से मढ़े हुए मांझे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की वजह से कई लोगों और पक्षियों की मौत हो जाती है तथा कई घायल हो जाते हैं. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं कि चीनी 'मांझा' का इस्तेमाल नहीं किया जाए. एनजीटी के आदेश को लागू करने के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं? इस संबंध में कदम उठाएं और हमें इस बारे में सूचित करें.'
दिल्ली सरकार के वकील संजय लाओ ने अदालत से कहा कि इस संबंध में आदेश हर साल पारित किए जाते हैं. उन्होंने अदालत से मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया ताकि वह दिल्ली पुलिस से निर्देश ले सकें. हाई कोर्ट की बेंच ने कहा, 'दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने मामले को कल सूचीबद्ध करने की प्रार्थना की.'
राजधानी दिल्ली में चीनी मांझा बेचना प्रतिबंधित है. यह सुनिश्चित करते हुए दिल्ली के कई इलाकों में लगातार छापेमारी की. जुलाई में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में विभिन्न स्थानों से प्रतिबंधित चीनी मांझे के 155 रोल जब्त किए थे. दरअसल 15 की वजह से दिल्ली में चीनी मांझे की बिक्री काफी बढ़ जाती है.
Gurgaon Crime News: फर्जी पायलट बनकर 30 से अधिक महिलाओं से की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार