Delhi Excise Scam: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 15 फरवरी को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा (SAD Former MLA Gautam Malhotra) को दिल्ली के कथित आबकारी नीति (Delhi Excise  Policy) घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने गौतम मल्होत्रा को जेल भेजने का आदेश दिया. एक दिन पहले 7 दिन की पूछताछ संबंधी हिरासत समाप्त होने पर मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया था.


दिल्ली की अदालत (Delhi Court ) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अनुरोध पर ये आदेश जारी किया. ईडी ने अदालत से कहा था कि आरोपी गौतम मल्होत्रा से पूछताछ की जरूरत है. इससे पहले केन्द्रीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल से कहा था कि गौतम मल्होत्रा से आबाकरी घोटाला (Delhi Excise Scam) मामले में विस्तृत और गहन पूछताछ करने की जरूरत है.इससे पहले ईडी ने अदालत में कहा था कि आरोपी आबकारी नीति का उल्लंघन करते हुए शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के बीच सांठगांठ का हिस्सा था.


7 दिन पहले राजेश जोशी को किया था गिरफ्तार


वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में 9 फरवरी को एक अन्य आरोपी राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था. राजेश जोशी जो गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान से जुड़े थे. इन पर आरोप है कि राजेश जोशी ने गोवा चुनाव के दौरान दिल्ली आबकारी नीति मामले में रिश्वत ली थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि 2022 में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में 100 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया था. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि ये रकम रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति के तहत जुटाई गई थी. इस मामले में गौतम मल्होत्रा पूछताछ जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: Noida Airport: भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए 13000 लोग होंगे बेघर, पुनर्वास को लेकर है ये प्लान