AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आ सकता है आदेश
मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की जमानत याचिका का फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
![AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आ सकता है आदेश Delhi court will Pronounce the order 16th November on Satyendar Jain bail plea AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आ सकता है आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/ba92d38f22899598102990a298b823491668166552142129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satyendar Jain Bail Plea: दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट आप नेता की जमानत की याचिका पर 16 नवंबर को फैसला सुना सकता है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) आप नेता की जमानत याचिका का विरोध कर रही है. सत्येंद्र जैन को 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
न्यायिक हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर जैन और अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार किया था. जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने से जुड़ी चार कंपनियों के मार्फत मनी लॉन्ड्रिंग की. सीबीआई ने 2017 में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
इससे पहले बुधवार को ईडी ने सत्येंद्र जैन परतिहाड़ जेल में विशेष सुविधा हासिल करने का आरोप लगाया. ईडी ने सत्येंद्र जैन की अर्जी के विरोध में अपनी दलीलें पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास धुल के सामने यह आरोप लगाया था. ईडी ने यह आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ स्पष्ट तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है. ईडी का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने कहा था, ‘‘ कर्फ्यू के दौरान भी अज्ञात व्यक्ति जैन का मसाज/पैरों का मसाज कर रहे थे. उन्हें विशेष भोजन भी परोसा गया.’’
एएसजी ने कोर्ट को कुछ सीसीटीवी तस्वीरें भी दिखायी थीं और आरोप लगाया था कि ज्यादातर समय सत्येंद्र जैन अस्पताल में रहे या जेल के अंदर सुविधाओं का उपभोग करते रहे. उन्होंने अदालत से कहा था, ‘‘देखिये, चेयर पर मसाज चल रहा है, पेपर ( अखबार) दिये जा रहे हैं.’’ ईडी ने कहा था कि उसके पास इस बात का सबूत है कि जैन का हमेशा आरोपी कंपनी पर नियंत्रण है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)