एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi Covid-19: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों से की यह अपील
दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोविड के 1372 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत भी हुई है.
Delhi Covid-19: देश की राजधानी में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1372 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 6 मरीजों की बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत भी हो गयी है. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7 हजार 484 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर 17.85 फीसदी हो गयी है. गौरतलब है कि बीते 1 महीने में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में संक्रमण दर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. जुलाई के अंत तक संक्रमण दर 6 फ़ीसदी के आसपास बनी हुई थी जो अब 17 फ़ीसदी से भी आगे निकल गई है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की
वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक जगहों पर कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी नियम है उनका पालन करें. दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर बढ़ती जा रही लापरवाही को लेकर चालान काटने के लिए कहा है. अधिकारियों के मुताबिक सामाजिक दूरी मास्क नहीं लगाना जैसे नियमों का पालन नहीं करने पर 11 जिला अधिकारियों को चालान काटने जैसे सख्त नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली सीएम ने कहा घबराने की नहीं है जरूरत
हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले बेशक बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं. हम स्थिति को देखते हुए एक्शन लेंगे.
बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट
वहीं राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है और इससे जुड़े सभी विभागों को बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को अस्पतालों आदि में पर्याप्त सुविधाएं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion