Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं दिल्ली सरकार (Delhi Government) को सलाह देने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) ने अब सिफारिश की है कि राजधानी में शेष कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया जाए क्योंकि हर रोज मामलों की संख्या कम होती जा रही है. वहीं सकारात्मकता दर (Positivity Rate) भी नियंत्रण में है.
अगले हफ्ते ही आएगा बचे हुए प्रतिबंधों को हटाने को लेकर कोई फैसला
हालांकि इस संबंध में अगले सप्ताह तक निर्णय आने की संभावना नहीं है. दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अगली बैठक में ही बचे हुए प्रतिबंधों को हटाने को लेकर फैसला लिया जाएगा. वहीं व्यापारियों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू और रेग्यूलर दुकानों के लिए समय सीमा जैसे प्रतिबंध, व्यापार को सीमित कर रहे हैं.
डीडीएमए की बैठक में ही होगा प्रतिबंध हटाने को लेकर फैसला
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, “दिल्ली में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और हमारे अपने समर्पित कोविड सुविधाओं के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ बैठकों में, हमें बताया गया है कि दिल्ली में कोविड की स्थिति अब नियंत्रण में है और शेष प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है. लेकिन इसे लेकर आखिरी फैसला डीडीएमए की बैठक में ही लिया जाएगा.”
मंगलवार को 756 नए मामले आए
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए. इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई और 830 मरीज ठीक भी हुए. मंगलवार को दर्ज किए गए मामले सोमवार को मुकाबले 170 केस ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 433 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 2167 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हैं.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब 3337 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.52 % है.
गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में, दैनिक मामलों की औसत संख्या 4,207 से गिरकर 923 हो गई है, और सकारात्मकता दर जनवरी के मध्य में लगभग 30% से गिरकर मंगलवार को 1.5% हो गई.
ये भी पढ़ें