दिल्ली में कोरोना की फिर से वापसी होती दिख रही है. क्योंकि कोरोना के नए मामले आए दिन बढ़ रहे हैं, एक बार फिर से दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 176 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जो कि बुधवार को दर्ज की गई तुलना में 40 प्रतिशत अधिक हैं. इस दौरान कुल 10,453 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ. वहीं बुधवार को शहर में 126 कोविड के नए मामले सामने आए, जहां गुरुवार को जहां पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत थी वहीं बुधवार को यह 1.12 प्रतिशत थी.
इसके साथ ही कोविड से मरने वालों मामलों की बात करें तो गुरुवार को एक भी मौत नहीं थी, जबकि बुधवार को कोविड की वजह से एक की मौत दर्ज की गई. मंगलवार को दिल्ली में 112 नए मामले सामने आए और एक भी मौत नहीं थी, इस दौरान पॉजिटिविटी दर 1.05 प्रतिशत थी. अब गुरुवार को 176 नए कोविड मामलों के साथ दिल्ली की कुल कोविड केसों की संख्या बढ़कर 18,65,796 हो गई है.
दिल्ली में गुरुवार तक 362 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में थे. इस समय दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी दर काफी संख्या में बढ़ रही है. इससे पहले 14 जनवरी को शहर में 30.6 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई थी. दिल्ली में बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट की बढ़ोतरी पर अधिकारियों ने कहा इसका कारण यह है कि कम कोरोना परीक्षण किए जा रहे है. वहीं गुरुवार तक भारत में पिछले 24 घंटों में 1,109 कोविड मामले आए हैं, जिनमें से 1,213 लोग ठीक हुए और 43 लोगों की मौत हुई है.