Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के खतरे के बीच रविवार को थोड़े कम नए मामले दर्ज किए गए. सरकार के आंकड़ों के अनुसार रविवार को नए कोविड -19 केसों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई. नए मामले 1500 के अंक से नीचे फिसल गए. इसी के साथ पिछले 24 घंटों में 1,487 नए मामले सामने आए वहीं सकारात्मकता दर 4.89% रही. इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई है.
पिछले कुछ दिनों से कम हो रहे मामले
बता दें कि राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 6,000 के करीब बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में 30,398 टेस्ट भी किए गए. गौरतलब है कि पिछले महीने के मध्य की तुलना में (जब नए मामलों में वृद्धि देखी जाने लगी थी) पिछले कुछ दिनों में नए संक्रमणों की संख्या में कमी आई है.
दिल्ली में मामलों का बढ़ना कोई लहर नहीं है- हेल्थ एक्सपर्ट
वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ चंद्रकांत लहरिया ने कहा है कि, “टेस्ट पॉजिटिविटी स्थिर है, हालांकि ज्यादा टेस्ट होने पर अधिक मामले सामने आएंगे. दिल्ली में मामलों का बढ़ना कोई लहर नहीं है.” उन्होंने कहा कि, “केवल एक चीज जिस पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए वह है गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने की दर. अगर यह नहीं बढ़ रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है."
दिल्ली के अस्पतालों में 172 कोविड मरीज भर्ती हैं
फिलहाल राजधानी के अस्पतालों में 172 कोविड मरीज भर्ती हैं. इनमें से 168 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 56 अन्य मरीज आईसीयू बेड में हैं. हाल ही में, IIT मद्रास ने विश्लेषण किया था कि राजधानी का आर-मूल्य, जो संक्रमण के प्रसार को इंडिकेट करता है, इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया था, जिसका अर्थ है कि बीमारी का अनुबंध करने वाला प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य को संक्रमित कर रहा है. विश्लेषण में पाया गया कि पिछले सप्ताह भारत का आर-मूल्य 1.3 था. हालांकि, आईआईटी विशेषज्ञों ने कहा था कि राजधानी में उच्च आर-मूल्य का मतलब यह नहीं है कि शहर चौथी लहर के कगार पर है.
ये भी पढ़ें