Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम, मौतों के आंकड़े चिंताजनक, बीते दिन 11684 नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर मिल रही है. दरअसल पिछले 4 दिन से लगातार मामले कम हो रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के नए 11 हजार 684 मामले दर्ज किए गए
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को दिल्ली में 11 हजार 684 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान 38 मौतें भी हुई हैं. राजधानी की सकारात्मकता दर 22.47 प्रतिशत तक गिर गई है. वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि शहर में मामलों की संख्या घट रही है लेकिन सरकार इस ट्रेंड को मॉनिटर कर रहे हैं.
दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 78 हजार 112
- बता दें कि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 78 हजार112 एक्टिव मामले हैं, वहीं सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या 83 हजार 982 थी.
- वहीं दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 63 हजार 432 मरीज़ है.
- जबकि पिछले 24 घंटे में 17 हजार 516 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 37540 हो गयी है.
दिल्ली के अस्पतालों में कितने मरीज भर्ती हैं?
वहीं दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त 2730 मरीज़ भर्ती हैं इनमें से 837 मरीज़ आईसीयू बेड पर है जबकि 871 मरीज़ ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा था कि अब सिर्फ 2 अस्पतालों LNJP और GTB में ओपीडी की पाबंदियां लगाई गईं हैं. बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नही है. पहले इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बनाने की योजना थी लेकिन ज़रूरत नही पड़ी. अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नहीं पूछा जा रहा है. डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है.
दिल्ली में सख्त कोरोना पाबंदियां
इसी के साथ बता दें कि नए साल की शुरुआत होते ही दिल्ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने लगे थे जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने एहतियातन राजधानी में कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं, जो अब तक जारी हैं. इन पाबंदियों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह आदि में सिर्फ 20 लोगों की इजाजत, तमाम रेस्टोरेंट और बार बंद करना और इसी तरह की अन्य चीजें शामिल हैं. क्योंकि अब कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार पाबंदियां कम करने पर भी विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें