Delhi Covid-19: क्या दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का अंत हो गया, खतरा टल गया? जानिए- आंकड़े की जुबानी
Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब काबू में है. दरअसल हर दिन नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी अब 2.62 फीसदी हो गया है.
Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 2.62 फीसदी हो गया है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार जब किसी इलाके में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के कम हो जाचा है को संक्रमण के हालात काबू में मान लिए जाते हैं. तो क्या दिल्ली में कोरोना की तीबरी लहर का अंत हो गया है. चलिए आंकड़ों की जुबानी ही आपको बताते हैं कि पिछले कई दिनों से किस तरह दिल्ली में कोरोना के नए मामले हर दिन कम होते जा रहे हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 1 हजार के करीब मामले
पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 151 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 15 लोगों की मौत भी हुई वहीं 2 हजार 120 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में 5 हजार 715 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें से 875 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इन मरीजों में से 378 कोविड पेशेंट्स आईसीयू में हैं जबकि 328 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
1 फरवरी से 7 फरवरी तक के कोरोना मामले
दिल्ली में 1 फरवरी को कोरोना के 2,683 नए मामले दर्ज किए गए. 2 फरवरी को 3028 मामले, 3 फरवरी को 2668 मामले, 4 फरवरी को 2,272 नए केस, 5 फरवरी 1,604 मामले, 6 फरवरी 1,410 मामले और 7 फरवरी को 1,151 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
13 जनवरी को दिल्ली में कोरोना की पीक था
बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी का पीक 13 जनवरी को था. तब संक्रमण के एक ही दिन में 28 हजार 867 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं सकारात्मकता दर भी बढ़कर 30 फीसदी हो गई थी. इसके बाद दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन कम होते गए. आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं
दिल्ली में 11 जनवरी से 20 नजवरी तक के आंकड़े
दिल्ली में 11 जनवरी- 21,259 नए मामले दर्ज किए गए थे. 12 जनवरी को 27561 नए मामले, 13 जनवरी 28,867, 14 जनवरी 24,383, 15 जनवरी 20,718, 16 जनवरी 23529, 17 जनवरी 18,286, 18 जनवरी 11684, 19 जनवरी 13785, 20 जनवरी को 12306 नए मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली में 21 जनवरी से 31 जनवरी तक कोरोना के मामले
दिल्ली में 21 जनवरी को 10756, 22 जनवरी 11486, 23 जनवरी 9197, 24 जनवरी 5760, 25 जनवरी 6028, 26 जनवरी 7498, 27 जनवरी 4291, 28 जनवरी 4044, 29 जनवरी 4483 नए मामले. 30 जनवरी 3764, 31 जनवरी 2779 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर
आंकड़ों से साफ पता चलता है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब काफी कमजोर पड़ गई है. जो काफी राहत की बात है. वहीं कोरोना के मामले कम होन के साथ ही दिल्ली में कई पाबंदियां भी हटा ली गई हैं. हालांकि अभी नाइट कर्फ्यू बरकरार रखा गया है.
ये भी पढ़ें