Delhi Covid-19: दिल्ली में पिछले चार दिनों से कोराना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसके साथ ही अब संक्रमण दर भी तेज़ी से घटने लगी है. हालांकि इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ टेस्ट की संख्या में भी लगातार कटौती देखने को मिल रही है. लेकिन इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि टेस्ट कम करने से संक्रमण दर में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.


स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि संक्रमण दर जो कुछ दिनों पहले तक 30% तक पंहुच गयी थी वो अभी घटकर इसकी आधी भी नहीं हुई है इसलिये अभी से कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा, अभी कुछ दिन और स्थिति का आंकलन करना होगा, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.


दिल्ली में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे कैसे हो रहा कम?


अब ज़रा दिल्ली में कोरोना के पिछले एक हफ़्ते के आंकड़ों पर नज़र डालें तो ये साफ़ नज़र आता है कि दिल्ली में कोरोना का ग्राफ़ धीरे-धीरे कैसे कम होता दिखायी दे रहा है. इससे पहले  12 जनवरी से दिल्ली में मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी और मौत के आंकड़े भी काफ़ी ज़्यादा थे.


13 जनवरी को कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड दिये और संक्रमण दर भी 30 प्रतिशत के पार चली गयी थी, लेकिन अब 7 दिनों बाद कल यानी 18 जनवरी को कोरोना के जो आंकड़े सामने आये उसमें मामले आधे से भी काफ़ी कम हो गये और संक्रमण दर भी घटकर  22 प्रतिशत के आस पास तक पंहुच गई. लेकिन आज फिर इसके बढ़ने की जानकरी सामने आयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज फिर मामले कल के मुक़ाबले बढ़कर 13 हज़ार के आसपास आ सकते है जबकि संक्रमण दर भी 22.47 प्रतिशत से बढ़कर एक बार फिर क़रीब 24 प्रतिशत तक पंहुच सकती है. 


दिल्ली में कोरोना की स्थिति को समझने के लिये अब पिछले 1 हफ़्ते के आंकड़ो पर नज़र डालते हैं.


12 जनवरी
27,561 कोरोना मामले, 24 घंटे में 40 की मौत.
26.22 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर.
टेस्ट- 1,05,102

13 जनवरी
दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 28,867 केस, किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा,
29.21 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर.
31 मरीजों की मौत,
टेस्ट- 98,832

14 जनवरी
24 घंटे में आए 24,383 केस,
30.64 फीसदी पर पहुंचा संक्रमण दर
24 घण्टे में 34 मरीजों की मौत,
टेस्ट-79,578

15 जनवरी
20,718 केस आये थे सामने,
30.64 फ़ीसदी पर संक्रमण दर,
24 घंटे में 30 मरीजों की मौत
टेस्ट- 67,624

16 जनवरी
18,286 नये केस आये थे सामने,
27.87 फीसदी हुई संक्रमण दर
24 घंटे में 28 मरीजों की मौत
टेस्ट-65,621


17 जनवरी
12,527 नये केस,
27.99 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
24 घंटे में 24 मरीजों की मौत
टेस्ट- 44,762

18
जनवरी
11,684 नये कोरोना मामले आये सामने,
22.47 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
24 घंटे में 38 मरीजों की मौत
टेस्ट- 52,002


दिल्ली में टेस्ट की संख्या घटी
इन आंकड़ों से ये साफ़ पता चलता है कि दिल्ली में हफ़्तेभर पहले तक जो टेस्ट रोज़ाना एक लाख की संख्या में हो रहे थे,वो अब लगभग आधे कर दिये गये है. इसलिये ये भी माना जा रहा है कि टेस्ट कम कर देने से कोरोना के मामले कम ही सामने आ रहे है. लेकिन संक्रमण दर में आयी कमी से अच्छे संकेत भी ज़रूर मिल रहे हैं. फ़िलहाल आगे क्या स्थिति रहती है इस पर सभी की नज़रे बनी हुयी है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Corona: दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों में तैनात करने जा रही अपने नर्सिंग अधिकारी, आदेश जारी, जानें क्यों


Delhi Corona Restrictions: दिल्ली में कोरोना के कम होते केस के बीच पाबंदियों में मिलेगी छूट? जानें- सरकार के अधिकारियों ने क्या कहा