Delhi Corona News: जुलाई-अगस्त में 90% कोरोना सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में मिला BA.2 वैरिएंट, पढ़ें आंकड़ें
दिल्ली में जुलाई और अगस्त में कोविड-19 के करीब 90 फीसदी सैंपलों का जीनोम सिक्वेंसिंग किया गया. इन सैंपलों में वायरस के BA.2 वेरिएंट पाए गए.
Delhi Covid News: दिल्ली में जुलाई और अगस्त में जीनोम सिक्वेंसिग के दौरान 90 फीसदी कोविड-19 सैंपल में इस वायरस का बीए.2 स्वरूप (वैरिएंट) मिला. इस संबंध में आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है. वहीं जुलाई में लैब में कुल 1271 सैंपल का एनालिसिस किया गया और उनमें से 1133 सैंपलों में BA.2 वेरिएंट पाए गए. जबकि एक भी सैंपल में BA.4 वेरिएंट नहीं पाया गया. वहीं 138 सैंपल में वायरस का BA.5 वेरिएंट पाया गया.
अगस्त में मिले ये वैरियंट
राजधानी में अगस्त महीने में 2,064 सैंपलों का एनालिसिस किया गया और उनमें से 90.35 फीसदी BA.2 वेरिएंट के साथ पाए गए. जबकि 199 सैंपल BA.5 वेरिएंट के साथ पाए गए. वहीं BA.4 वेरिएंट के साथ कोई भी सैंपल नहीं मिला. दिल्ली में अगस्त में कोविड के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. विशेषज्ञों ने इसके लिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
नए मामलों में आई कमी
विशेषज्ञों का मानना है कि अब जबकि संक्रमण के रोज के मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है, डीडीएमए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के लिए 500 रुपये के जुर्माने को हटा सकता है. साथ ही अस्पतालों में कर्मचारियों और उपकरणों की तैनाती को धीरे-धीरे कम कर सकता है. दरअसल शहर में ताजा कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है. डीडीएम (DDMA) ने गुरुवार को बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में संसाधनों का आकलन किया.