Delhi Covid-19 News: दिल्ली ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. कोविन एप के अनुसार बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 1,48,27,546 हो गई.एक नवंबर, 2021 को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,47,95,949 है.
आज 1.22 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया टीका
इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से शहर में 2,53,37,557 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,05,10,011 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है .आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज 1.22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले 67 केस
आपको बता दे कि गुरुवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 67 केस मिले है वहीं बुधवार को पूरी दिल्ली से 125 को कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. दिल्ली में कोरोना के नए वेरियेंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़ कर 57 हो गयी है. देश में कोरोना मामलों की बात करे तो पिछले 24 घंटों में 6,650 नए कोरोना मामले आए हैं जिसमें 7,051 लोग ठीक हुए है. वहीं पिछले 24 घंटों में 374 लोगों की मौत हुई है.
ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 358
देश में अभी 77,516 सक्रिय केस हैं. कुल रिकवरी 3,42,15,977 और कुल मरने वालों की संख्या 4,79,133 हैं. देश में अगर नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें अभी तक कुल मामलों की संख्या 358 हैं. देश में कुल टीकाकरण 1,,40,31,63,063 हुए हैं.
यह भी पढें...