Delhi News: दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बीच कल DDMA की बैठक, एलजी अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल होंगे शामिल
दिल्ली में पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान यहां 4099 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गई है.
Delhi News: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए कल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.
आगे की तैयारियों को लेकर हो सकती है चर्चा
इस बैठक में कोविड- 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और इसके बाद बढ़े कोरोना संकट समीक्षा की जा सकती है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में कोरोना महामारी को लेकर आगे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
3 दिन में आए 10 हजार से ज्यादा केस
वहीं दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कोरोना के करीब दस हजार मामले दर्ज किए गए हैं. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान यहां 4099 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गई है.
अब तक आए इतने मरीज
दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25100 मरीजों की मौत हुई है.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.
ये भी पढ़ें