Delhi Covid-19: दिल्ली में लगातार कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए महज 71 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के कुल 71 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जानलेवा महामारी कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार अब कमजोर पड़ चुकी है. हर दिन संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं कोरोना के मामले कम होने के साथ ही एक बार फिर जन-जीवन पटरी पर लौट रहा है और इसी के साथ तमाम गतिविधियां भी फिर से शुरू हो चुकी हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 नए मामले आए
वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के 71 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है. वहीं इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 448 हो गई है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शहर में संक्रमण की सकारात्मकता दर 0.31 प्रतिशत पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 86 मरीज स्वस्थ हुए
वहीं दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 23045 सैंपल्स की जांच की गई जिनमें से कुल 71 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान 86 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. फिलहाल कुल 370 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइलोशन में है. अस्पतालों में 17 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि राजधानी में अब तक कुल कोविड-19 के 18 लाख 64 हजार 549 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 18 लाख 37 हजार 950 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक राजधानी में कोरोना से 26 हजार 151 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें