Delhi Covid-19 Positivity Rate: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रॉकेट से भी तेज हो गई है हर दिन मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है.   दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है.


देश के मुकाबले दिल्ली में पिछले 9 दिनों में संक्रमण की दर हुई डबल


वहीं जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर देश के मुकाबले दोगुनी हो गई है. पिछले 9 दिनों के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. चलिए जानते हैं 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक देश की तुलना में दिल्ली में संक्रमण की दर किस रफ्तार से बढ़ी है.


तारीख           दिल्ली              देश


9 जनवरी        23.53%,          13.29%


8 जनवरी         19.60%,           10.2%


7 जनवरी        17.73%            9.28%


6 जनवरी         15.34%           7.74%


5 जनवरी         11.88%            6.43%


4जनवरी           8.37%            4.18%


3 जनवरी          6.46%             3.24%


2 जनवरी           4.59%            3.84%


1 जनवरी           3.64               2.55


दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स के तहत लगाए हैं कई प्रतिबंध


बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के तहत दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. वहीं गंभीर हालात को देखते हुए राजधानी में आज डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक में भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.   


ये भी पढ़ें


MCD Seal Liquor Shop: दिल्ली नगर निगम ने नियम उल्लंघन पर की कड़ी कार्रवाई, शराब की 24 दुकानों को किया सील


Corona in Delhi: कोरोना ने ढाया दिल्ली पुलिस पर कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी आए चपेट में