Delhi Covid-19 Restrictions: दिल्ली में कम होते कोरोना के बीच रेस्टोरेंट मालिकों ने LG और CM को लिखा पत्र, प्रतिबंध हटाने की मांग की
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं. ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों ने एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रेस्टोरेंट पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग की है.
Delhi Covid-19 Restrictions: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने LG अनिल बैजल (Anil Baijal), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और दिल्ली के मुख्य सचिव को रेस्टोरेंट फिर से खोलने और सिटिंग व टाइमिंग प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में एसोसिएशन द्वारा पूरी तरह रेस्टोरेंट संचालन की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि इससे न केवल संकटग्रस्त क्षेत्र को राहत मिलेगी बल्कि नौकरियों के नुकसान को भी रोका जा सकेगा.
दिल्ली में प्रतिबंधों पर फिर से विचार करने की जरूरत है-NRAI
पत्र में कहा गया है कि कई स्टडी और सरकार की घोषणाओं से संकेत मिले हैं कि ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों में डेल्टा संस्करण से संक्रमित लोगों की तुलना में बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बहुत कम मिली है. एनआरएआई (NRAI) ने मुंबई के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि वहां रेस्टोरेंट बंद किए बिना मामलों में गिरावट देखी गई है. ऐसे में दिल्ली में भी, "मौजूदा प्रतिबंधों / कर्फ्यू पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है, और यह वायरस के पिछले स्ट्रेन से निपटने के लिए निर्धारित मानदंडों / प्रक्रियाओं पर आधारित नहीं होना चाहिए."
एनआरएआई (NRAI) ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो, एयरलाइंस आदि जैसी गतिविधियों को पिछले दो वर्षों के दौरान कई बार पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति दी गई थी, वहीं रेस्टोरेंट्स को भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्हें पूर्ण लाइसेंस शुल्क, किराया और अन्य ओवरहेड्स का भुगतान भी करना पड़ा है.
कोविड प्रोटोकॉल को सभी गतिविधियों में समान रूप से लागू किया जाए
एनआरएआई के महासचिव प्रकुल कुमार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में अनुरोध किया गया है कि, “वायरस के पिछले स्ट्रेन से निपटने के लिए स्थापित पुराने क्राइटेरिया का उपयोग नए प्रतिबंध लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल को सभी गतिविधियों में समान रूप से लागू किया जाना चाहिए. यह खपत को बढ़ाने में मदद करेगा और तेजी से आर्थिक सुधार की ओर ले जाएगा. ”
या तो रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति मिले नहीं तो सरकार दे नुकसान का मुआवजा
एनआरएआई के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा, 'हमें जीवित रहने के लिए तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत हैय मैं दिल्ली सरकार से अनुरोध करता हूं कि या तो हमें सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल के साथ सामान्य घंटों में रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति दी जाए या हमें, हमारे कर्मचारियों, सप्लायर्स और लैंडलॉर्ड्स को लॉकडाउन की वजह से होने वाले व्यवसाय के नुकसान के लिए उचित रूप से मुआवजा दिया जाए. ”
ये भी पढ़ें