Delhi Ease Covid-19 Restrictions: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और मामले कम दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में घटते कोरोना मामलों के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड प्रतिबंधों को रिवाइज किया है.


बता दें कि गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक हुई थी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य कई वरिष्ठ प्रमुख अधिकारी शामिल हुए थे. मीटिंग में कई पाबंदियों को हटा लिया गया है. चलिए जानते हैं दिल्ली में क्या प्रतिबंध हटाए गए हैं और क्या नहीं


दिल्ली में क्या पाबंदियां हटी



  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है

  • रेस्तरां एवं बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है

  • रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं

  • बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.

  • दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ फिर से खोलने की अनुमति

  • शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने पर छूट 

  • दुकानों-मॉल को खोलने के लिए जारी ऑड-ईवन का नियम भी हटा

  • दुकानें-मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे


दिल्ली कौन सी पाबंदियां रहेंगी जारी



  • दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक) जारी रहेगा

  • स्कूल फिलहाल अगले आदेश तक बंद रहेंगे

  • जिम बंद रहेंगे

  •  स्विमिंग पुल बंद रहेंगे


दिल्ली में गुरुवार को 5 हजार से कम आए कोरोना के मामले


राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को कोरोना  के 4291 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 9 हजार 397 मरीज ठीक हुए. हालांकि इस समयावधि में 34 मरीजों की मौत भी हुई.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 33 हजार 715 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 9.56 फीसदी है. दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 26 हजार 812 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि 2028 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Covid Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5000 से कम नए केस, 34 की मौत और 9397 डिस्चार्ज


RO का पानी कितने TDS पर पीना चाहिए? शरीर को एक दिन में कितने पानी की होती है जरुरत? जाने यहां?