Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट, जानिए पिछले एक हफ्ते में कैसा रहा संक्रमण का ग्राफ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है. चलिए जानते हैं पिछले एक हफ्ते में किस दिन कितने मामले दर्ज किए गए.
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लागातार गिरावट देखने को मिल रही है. जो राहत की बात है. वहीं पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में संक्रमण के मामले हर दिन कम हो रहे हैं. जिससे पता चलता है कि राजधानी में अब कोरोना कमजोर पड़ने लगा है. चलिए जानते हैं पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली में संक्रमण का ग्राफ कैसा रहा है.
रविवार (23 जनवरी)
कोरोना के 9,197 नए मामले सामने आए
13,510 ठीक हुए
इस दौरान 34 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 54,246 है
पॉजिटिविटी दर घटकर 13.32 फीसदी हो गई है.
शनिवार( 22 जनवरी)
11486 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान 14,802 लोग कोरोना से ठीक हुए
45 मौतें भी हुई.
पॉजिटिविटी दर 16.36 फीसदी रहा.
शुक्रवार (21 जनवरी)
कोरोना संक्रमण के 10,756 नए मामले
इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई.
गुरुवार (20 जनवरी)
संक्रमण के 12,306 नए मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान और 43 लोगों की मौत हुई.
बुधवार (19 जनवरी)
13,785 नए मामले आए
23.86 फीसदी रही संक्रमण दर
मंगलवार (18 जनवरी)
11,684 नये कोरोना मामले आये सामने,
22.47 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
24 घंटे में 38 मरीजों की मौत
टेस्ट- 52,002
सोमवार (17 जनवरी)
12,527 नये केस,
27.99 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
24 घंटे में 24 मरीजों की मौत
टेस्ट- 44,762
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का गिरता ग्राफ अच्छे संकेत दे रहा है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में कमी की वजह कम टेस्ट होना है. किन संक्रमण दर में आयी कमी से अच्छे संकेत भी ज़रूर मिल रहे हैं. फ़िलहाल आगे क्या स्थिति रहती है इस पर सभी की नज़रे बनी हुयी है.
ये भी पढ़ें