Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) को मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को नए केस में मामूली गिरावट के बाद सोमवार को भी 1 हजार के करीब संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई. रविवार को पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी थी.


बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 1076 नए मामले दर्ज


शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 1,076 कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत कम है, वहीं राहत की बात ये है कि सोमवार को भी कोविड से दिल्ली में किसी की मौत नहीं हुई है. इसी के साथ राजधानी में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5744 हो गई है.


दिल्ली में 24 घंटे में कितने हुए टेस्ट


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 753 टेस्ट किए गए जिसमें 1076 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1103 हो चुकी है.हालांकि, अब तक अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है, जो कुल सक्रिय मामलों के तीन प्रतिशत से भी कम है.


दिल्ली में अस्पताल में भर्ती दर कम


वर्तमान में, दिल्ली के अस्पतालों में 178 कोविड-19 मरीज भर्ती हैं, जबकि 4,490 होम आइसोलेशन में भर्ती हैं.  विभिन्न अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए उपलब्ध 9,577 बिस्तरों में से केवल 191 (1.99 प्रतिशत) पर ही भर्ती है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि राजधानी में कोविड ​​​​-19 के मामले बढ़े हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है और अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम है.


ये भी पढ़ें


New Delhi: दिल्ली यूपी समेत इन राज्यों में कुछ दिनों तक मिलेगी गर्मी और लू से राहत, जानिए अपने प्रदेश का हाल


CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई