Delhi Covid-19 Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते ग्राफ ने एक बार फिर लोगों को खौफजदा कर दिया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो रविवार को भी दिल्ली (Delhi) में 14 सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. हालांकि राहत की बात ये है कि रविवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.
दिल्ली में रविवार को 1422 नए मामले दर्ज किए हए
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 1,422 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सकारात्मकता दर 5.34% हो गई है. हालांकि इस अवधि के दौरान शून्य मृत्यु दर दर्ज की गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कुल 26 हजार 647 कोविड टेस्ट किए गए थे.
दिल्ली में अब तक कितने कोविड-19 के मामले आ चुके हैं
रविवार को दर्ज किए गए नए मामलों के साथ, दिल्ली में अब कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 94 हजार 254 हो गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मरने वालों की संख्या 26 हजार 179 हो गई है. वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 407 नए मामलों के साथ 4.72% सकारात्मकता दर दर्ज की गई थी इस दौरान संक्रमण से दो मौतें भी हुई थीं. . वहीं शहर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,656 मामले दर्ज किए थे, जो कि चार फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. इस दौरान कोविड पॉजिटिविटी रेट 5.39 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें
DSSSB Job Alert: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, आज है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई