Delhi Covid-19 Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामले सुपर स्पीड से बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को खौफजदा कर दिया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोविड-19 के 1607 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान दो लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है.


दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर


इसी के साथ राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 5 फीसदी से ऊपर चली गई है. आज जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.28 प्रतिशत हो गया है. वहीं बता दें कि इस अवधि के दौरान 1246 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इस दौरान 30459 टेस्ट भी किए गए.


दिल्ली में वर्तमान में 139 मरीज भर्ती है


वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में दिल्ली में 3863 लोग होम आइसोलेशन में हैं. फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 139 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 45 मरीज आईसीयू में हैं, 42 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और तीन वेंटिलेटर पर हैं. बता दें कि द्ली में अब तक कुल 18 लाख 81 हजार 555 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें से 18 लाख 49 हजार 772 ने संक्रमण को मात भी दी है वहीं 26 हजार 174 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5609 है.


ये भी पढ़ें


Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन 72 ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म सीट


CUET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए जारी हुए मॉक टेस्ट सैम्पल पेपर, जानें नया पैटर्न और सिलेबस