Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई बेहद धीमी, शुक्रवार को 30 नए मामलों के साथ शून्य रही मृत्यु दर
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. हालांकि ताजा मामले अब भी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज किए गये. वहीं मृत्यु दर शून्य रही.
Delhi Covid-19 Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब काबू में है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कोविड -19 के 30 ताजा मामले सामने आए वहीं 0.05% की पॉजिटिविटी दर के साथ दिल्ली में शून्य मृत्यु दर्ज की गई.
दिल्ली में कोरोना से 14.15 लाख मरीज हो चुके हैं ठीक
राजधानी में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 14 लाख 40 हजार 605 थी. इनमें से 14.15 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,095 है.
इस महीने दिल्ली में अब तक कोविड से 4 मौते हुई हैं
गौरतलब है कि इस महीने शहर में अब तक कोविड-19 से चार मौतें हुई हैं. 12 नवंबर को दो और 14 नवंबर और 15 नवंबर को एक-एक. दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 56 हजार 689 टेस्ट, 46 हजार 930 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 9 हजार 759 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए है. बता दें कि गुरुवार को 0.08% की सकारात्मकता दर के साथ कुल 47 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली सरकार चिकित्सा बुनियादी ढांचे में कर रही है सुधार
दिल्ली मंत्रिमंडल ने हाल ही में स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए 1,544 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में कहा था कि चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है और शहर में महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड -19 रोगियों के लिए समर्पित 37 हजार बेड स्थापित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़
Madhya Pradesh: इंदौर में लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने रखा इतने हजार का इना
Ujjain News: भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं को सुविधा की खातिर जिला प्रशासन ने बनाया ये प्लान