राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे कोरोना सक्रमण (Corona Virus) और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राजधानी में पहले ही नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जा चुका है साथ ही येलो अलर्ट के तहत कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. लेकिन तमाम प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रोन बेकाबू हो रहा है. ऐसे में गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने आज अहम बैठक की वहीं इस संबंध में दिल्ली सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है चलिए जानते हैं क्या बड़े फैसले लिए गए हैं.


दिल्ली सरकार ने लिए ये बड़े फैसले



  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में शनिवार और रविवार को  वीकेंड कर्फ्यू रहेगा

  • सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करेंगे

  • प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे

  • अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले लोग 

  • बसें और मेट्रो पूरी कैपिसिटी पर चलेंगी लेकिन बिना मास्क किसी को भी अनुमति नहीं होगी.






 


CM केजरीवाल और मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव


वहीं बता दें कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मामूली लक्षण हैं. घर पर ही पृथक रह रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग, कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें और जांच कराएं.’’


ये भी पढ़ें


Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें


Delhi Airport: फ्लाइट छूट जाने के बहाने लोगों से ऐंठता था पैसे, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्रियों को ठगने वाला युवक गिरफ्तार